नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमल किशोर के तौर पर हुई है. कमल किशोर त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला है.
मयूर विहार पुलिस ने तस्कर पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद - मयूर विहार पुलिस ने शराब तस्कर पकड़ा
मयूर विहार थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है.
मयूर विहार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि त्रिलोकपुरी 33 ब्लॉक के रोड पर एक शराब तस्कर महिंद्रा पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लेकर पहुंचने वाला है. सूचना मिलते ही एसएचओ मयूर विहार विवेक त्यागी के सुपरविजन में एसआई विवेक, एएसआई नरेश और हेड कांस्टेबल मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे और गाजीपुर नाला रोड पर ट्रैप लगाकर महिंद्रा पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया.
पढे़ं- AAP में शामिल हुईं मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल, राघव चड्ढा ने किया स्वागत
गाड़ी से 65 काटून में रखा 3250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ. दीपक यादव ने बताया कि आरोपी गाड़ी चालक कमल किशोर को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. कमल किशोर मयूर विहार थाने का घोषित अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से ही शराब तस्करी के 17 मामले दर्ज हैं.