दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मयूर विहार थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार - मयूर विहार शराब तस्कर गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान अजय के तौर पर हुई है.

mayur vihar liquor smuggler arrest
मयूर विहार थाना पुलिस गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान अजय के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़ेंः-गैंगस्टर के वीडियो से प्रभावित होकर अपराध करने जा रहा था युवक, गिरफ्तार

अजय त्रिलोकपुरी इलाके के 20 ब्लॉक का रहने वाला है. मयूर विहार थाना में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात एसआई प्रभाकर कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन प्रसाद और कॉन्स्टेबल पवन को सेंट्रल पार्क के पास एक संदिग्ध युवक के पास दो प्लास्टिक बैग नजर आया.

यह भी पढ़ेंः-चोरी की स्कूटी से यात्रा कर रहे दो चोर गिरफ्तार

पुलिसकर्मी ने प्लास्टिक बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 51 क्वार्टर अवैध शराब मिले. इसके बाद युवक को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक ने शराब किससे लिया था.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details