नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा के मयूर विहार फेस-2 की डीडीए मार्केट का सीवर सिस्टम जाम हो गया है. सीवर जाम होने की वजह से सीवर का गंदा पानी महीनों से सड़क पर फैला है. जिसकी वजह से मार्केट आने जाने वालों को एक तरफ जहां दिक्कत हो रही है. वहीं दूसरी तरफ मार्केट और आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंदा पानी बीमारियों की वजह बन सकता है.
सड़कों पर जमा हुआ है गंदा पानी 2 महीने से डीडीए मार्केट का सीवर सिस्टम जाम
हैरान करने वाली बात ये है कि ये हालत तब है जब खुद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज के विधायक हैं. साथ ही स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद भावना मलिक डीडीए की सदस्य हैं.
मार्केट में आना-जाना मुश्किल
स्थानीय दुकानदारों ने ईटीवी भारत को बताया कि करीब 2 महीने से डीडीए मार्केट का सीवर सिस्टम जाम है. सीवर लाइन में ओवर फ्लो होने की वजह से गंदा और बदबूदार पानी सड़क पर जमा है. सड़क पर गंदा पानी जमा होने की वजह से मार्केट में आना-जाना मुश्किल हो रहा है. गंदे पानी से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है जो बीमारियों की वजह बन सकता है.
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं बदला हाल
दुकानदारों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद सीवर लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया. कई बार ठीक करने की कोशिश जरूर की गई, लेकिन सही ढंग से ठीक नहीं किया गया है. दुकानदारों का कहना है कि इसका असर उनके व्यवसाय पर भी पड़ रहा है.