दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Mayor Sunita Dayal: गंदगी के अंबार, स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन मिला बंद, कर्मचारी अनुपस्थित - गाजियाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण

गाजियाबाद में स्वच्छता को लेकर महापौर सुनीता दयाल काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. निगम क्षेत्र में सफाई कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए हैं.

महापौर सुनीता दयाल
महापौर सुनीता दयाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 9:47 PM IST

महापौर सुनीता दयाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को महापौर विजयनगर पहुंची. यहां जब उन्होंने वार्ड 58 का पार्क देखा तो उसमें काफी गंदगी मिली. इलाके के लोगों ने बताया कि इस पार्क में कोई माली तक नहीं आता. महापौर ने जब इस विषय में सुपरवाइजर से पूछा तो पता चला कि 10 कर्मचारी गैर हाजिर थे. तब पार्षद ने बताया कि ये रोज की कहानी है, जिसमें आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पीआरओ मनीष के मुताबिक, मेयर ने विजयनगर के अन्य वार्डो का भी रुख किया. गौशाला पुलिस चौकी से एनएच 9 तक सेंट्रल वर्ज में गंदगी के अंबार मिले. महापौर तिगरी गोल चक्कर पहुंची, जहां सफाई की अत्यधिक आवश्यता थी. क्योंकि गोल चक्कर में फल वाले खड़े होते हैं, जो गंदगी वही छोड़ जाते है. महापौर ने मौके पर सफाई निरीक्षक को बुलाकर गोल चक्कर से बाहर फल वालों को खड़े करने एवं रोजाना सफाई के निर्देश दिए.

मेयर विजय नगर स्थित स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन भी पहुंची. जहां देखा कि ट्रांसफर स्टेशन बंद है. बताया गया कि लगभग डेढ़ माह से यहां कार्य बंद है. उसके बाद महापौर मोहन नगर जोन गई, वहां देखा कि मेजर मोहित शर्मा मेट्रो स्टेशन के सामने कुछ ठेले वाले कूड़ा डाल रहे हैं, जिनको महापौर ने पकड़ा और पूछा तो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि प्राइवेट कूड़ा उठाया जा रहा है जैसे होटल एवं अन्य स्थानों का. महापौर ने मौके पर सफाई निरीक्षक को बुलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए.

महापौर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद अव्वल स्थान हासिल करें. निगम क्षेत्र में सफाई कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. अगर कोई भी खामियां पाई जाती है, तो अधिकारियों को उसे जल्द ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Ghaziabad में कैप्सूल के अंदर डालकर डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचेगा कचरा, तैयार हो रहे स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन
  2. गाजियाबाद में आरटीई के तहत निशुल्‍क दाखिला न देने वाले स्‍कूलों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details