दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मजदूर दिवस पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने मजदूरों को कराया भोजन, दिया आर्थिक मदद

पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने मजूदर दिवस के मौके पर अपने क्षेत्रीय कार्यालय चांद मोहल्ले में 36 श्रमिकों को सम्मान के साथ भोजन करवाया और 500-500 रुपये की नगद राशि भेंट की.

Mayor provided food to laborers
महापौर ने मजदूरों को कराया भोजन

By

Published : May 2, 2022, 10:28 AM IST

नई दिल्ली: मजदूर दिवस पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय चांद मोहल्ले में 36 मजदूरों को सम्मान के साथ भोजन करवाया और 500-500 रुपये की नगद राशि भेंट की. महापौर ने जिन श्रमिकों को भोजन करवाया और आर्थिक मदद की उन श्रमिकों को मजदूर दिवस के दिन काम नहीं मिल पाया था.

महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया की श्रमिक दिवस पर श्रमिकों से मिलने के लिए वह गांधी नगर के भगवान दास कोठी के लेबर चौक पहुंचे. वहां बातचीत के दौरान पता चला कि आज 36 श्रमिकों को कम नहीं मिला, जिसके कारण परिवार भूखा रह जायेगा. श्याम सुंदर अग्रवाल ने सभी 36 मजदूरों को अपने निजी कार्यालय आने का निवेदन किया और सभी मजदूरों को 500 रुपये की नगद राशि भेंट की और भोजन करवाया.

महापौर ने मजदूरों को कराया भोजन

मेयर ने बताया कि मजदूरों ने अपनी समस्या में बताया कि वह लोग जहां पर मजदूरी के इंतजार में बैठते हैं वहां पर शराब के ठेके खोल दिए गए हैं, जिसके कारण कुछ श्रमिक न चाहते हुए भी उधर पीने चले जाते हैं. मजदूरों ने मांग की है कि इस स्थान से ठेका हटवाया जाए.

इस अवसर पर महापौर ने कार्यलय आए हुए श्रमिकों को शराब न पीने की शपथ दिलवाई और कहा अपने साथियों को भी समझाएं कि वो शराब न पीएं. महापौर ने कहा आप लोगों की मेहनत से देश के लोग बड़े-बड़े भवनों, फ्लैट में रहते हैं. आप अपने परिवार को पालने, उनकी शिक्षा की खातिर अपने-अपने प्रदेशों को छोड़कर यहां आए हैं. मेहनत से की गई कमाई से आपके बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा, आपके बच्चे बड़े होकर ईमानदार अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर बनें यही मेरी कामना है. ये तभी संभव है जब आप अपनी कड़ी मेहनत की कमाई का इस्तेमाल बच्चों को पालने और उनका उज्जवल भविष्य बनाने में लगाए.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details