नई दिल्ली: रघुवर पुरा वार्ड की गली नंबर-8 और रघुवर पुरा नंबर-2 का नामकरण एवं उद्घाटन स्वर्गीय शांति देवी के नाम पर शांति मार्ग किया गया है. गली के नामकरण का लोकार्पण विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया.
महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा समाज को साथ लेकर चलने वाली धार्मिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य करते हुए समाज को एक सूत्र में पीरोकर कार्य करने वाली शान्ति देवी का जन्म 1935 में हुआ था. हरियाणा के ग्राम डूडीवाला पत्नी स्वर्गीय रामचंद्र शर्मा पंडितजी कपड़े वाले नाम से जाने जाते थे. पंडित जी के परिवार में चार बच्चे तो जिनमें दो बेटियां और दो बेटे थे. बड़े बेटे का नाम अनिल शर्मा, छोटे बेटे का नाम सतीश शर्मा है. दो बेटियोंं का नाम ममता और उर्मिला है.