नई दिल्ली:दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के मयूर विहार फेज दो स्थित निगम प्रतिभा विद्यालयों में शुक्रवार को आयोजित विज्ञान मेले में शिरकत की. इस मौके पर मेयर ने शिक्षकों को सम्मानित किया. प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए. साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिस पर मेयर शैली ओबरॉय ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए शिक्षकों और छात्रों के वैज्ञानिक ज्ञान, रचनात्मकता और प्रयासों की सराहना की.
मेयर ने कहा कि यह मेला छात्रों में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी में रुचि पैदा करने और अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने अवसर दे रहा है. भले ही वह शिक्षा क्षेत्र से संबंध नहीं रखतीं, लेकिन ऐसे कार्यक्रम उन्हें हमेशा रोमांचित करते हैं. आम आदमी सरकार की प्राथमिकता हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रही है और आने वाले समय में वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट मॉडल देंगे. इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के प्रधानचार्यों को आईआईएम में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. आने वाले समय में शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा जाएगा ताकि वहां के बेहतर शिक्षा मॉडल को निगम विद्यालयों में लागू किया जा सके. हाल में दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम लागू किया गया है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 145 निगम स्कूलों के प्रधानचार्यों को शामिल किया है जो शिक्षा में बेहतरी के लिए कार्य करेंगे.