मेयर शैली ओबेरॉय ने किया मैराथन निरीक्षण कार्यक्रम का ऐलान नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर शैली ओबराय ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए मैराथन निरीक्षण कार्यक्रम का ऐलान किया. 1 महीने तक चलने वाले विशेष अभियान में मेयर और डिप्टी मेयर अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे.
शैली ओबेरॉय ने निगम मुख्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राजधानी को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना है, इसी उद्देश्य से निगन ने सफाई अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत निगम के अधिकारियों ने पार्षदों के साथ मिलकर काफी काम किया. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जगह-जगह कूड़े के अवैध पॉइंट को खत्म कर, वहां दोबारा कूड़ा फेंका नहीं जाए यह सुनिश्चित कर किया. साथ ही उन जगहों का सौंदर्य करण भी किया गया. अब उसी सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए निरीक्षण अभियान की शुरुआत की है.
इसके लिए नगर निगम मुख्यालय में कमिश्नर, सभी 12 जोन के उपायुक्त के साथ बैठक की गई. इस बैठक में सभी 12 जोन में नोडल अधिकारी बनने का फैसला लिया गया है. एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इस एक्शन प्लान में जनवरी माह के पहले हफ्ते से फरवरी माह तक 1 महीने का मैराथन निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में मेयर, डीप्टी मेयर, नेता सदन, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जाकर क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे.
बता दें, प्रत्येक जोन में तीन दिनों तक निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें तक़रीबन 10 से 15 किलोमीटर तक पैदल जाकर निरिक्षण किया जाएगा. मेयर ने बताया कि इस निरीक्षण अभियान का मकसद बंद किए गए अवैध कूड़ा के पॉइंट की जांच करना है. साथ ही इस बात का भी पता लगाना है कि कही अवैध कूड़ा पॉइंट बचा तों नहीं है.