दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेयर शैली ओबराय का ऐलान, निगम के विद्यालयों में जल्द सुरक्षा गार्ड और डाटा एंट्री ऑपरेटर की होगी भर्ती - mcd school

दिल्ली मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने निगम विद्यालय में आयोजित विज्ञान मेला में शिरकत की. उन्होंने कहा कि निगम स्कूलों में जो भी परेशानियां और अभाव है उसे जल्द दूर किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दक्षिणी क्षेत्र के पुष्प विहार सेक्टर-1 निगम विद्यालय में आयोजित विज्ञान मेले में शिरकत की. मेले में मेयर ने शिक्षकों को सम्मानित किया. तीन दिवसीय विज्ञान मेले के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मेयर ने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता के लिए सभी शिक्षकों एवं छात्रों के प्रयासों की सराहना की.

मेयर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा भविष्य के लिए एक जरूरी बुनियाद है. निगम के शिक्षक छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत के द्वारा हमारी संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों की शिक्षा दे रहे हैं. वह स्वयं भी एक शिक्षक रही हैं तथा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाया है.

अब शिक्षक नहीं करेंगे डाटा एंट्री: मेले में मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में जल्द सुरक्षा गार्ड और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी. इससे शिक्षकों को डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी. दिल्ली नगर निगम के अधिकांश स्कूलों में सुरक्षा कर्मी और डाटा एंट्री ऑपरेटर नहीं हैं, जिसकी वजह से अभी शिक्षकों को डाटा एंट्री ऑपरेटर और सुरक्षा कर्मी का कार्य करना पड़ता है.

मेयर ने कहा कि केजरीवाल सरकार से एमसीडी को पर्याप्त फंड मिल रहा है. अब जल्द एमसीडी की ओर से खाली पड़े पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा पर बहुत जोर दे रही है, क्योंकि उनका मानना है कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है. देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:MCD Schools: मेयर शैली ओबरॉय बोलीं- निगम विद्यालयों में गार्डों की जल्द होगी नियुक्ति

मूलभूत कमियां जल्द से जल्द होगी दूर:मेयर ने कहा कि उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण किया तो पाया कि कई स्कूलों में आधारभूत कमियां हैं. स्कूलों में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर का अभाव है. इस संबंध में इन सभी कार्यों के लिए दिल्ली नगर निगम को दिल्ली सरकार द्वारा उपयुक्त फंड उपलब्ध कराया जा रहा है, ऐसे में निगम विद्यालयों में जल्द सुरक्षा गार्ड, डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जायेगी और सुनिश्चित किया जायेगा कि बच्चों को साफ एवं सुरक्षित वातावरण मिले. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में निगम की आप सरकार दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को निगम विद्यालयों में लागू करेगी.

प्रदर्शनी में दक्षिणी जोन के स्कूलों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों जैसे चंद्रयान, मोंटा अनाज, ऊर्जा पर मॉडल प्रस्तुत किए. छात्रों ने सामाजिक संदेश देते सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. मेयर डॉ ओबरॉय ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की.

ये भी पढ़ें:MCD School: दिल्ली का यह स्कूल पहली बार विश्व के टॉप-10 स्कूलों में शामिल, मेयर बोलीं- 'केजरीवाल मॉडल' को कर रहे लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details