नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दक्षिणी क्षेत्र के पुष्प विहार सेक्टर-1 निगम विद्यालय में आयोजित विज्ञान मेले में शिरकत की. मेले में मेयर ने शिक्षकों को सम्मानित किया. तीन दिवसीय विज्ञान मेले के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मेयर ने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता के लिए सभी शिक्षकों एवं छात्रों के प्रयासों की सराहना की.
मेयर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा भविष्य के लिए एक जरूरी बुनियाद है. निगम के शिक्षक छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत के द्वारा हमारी संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों की शिक्षा दे रहे हैं. वह स्वयं भी एक शिक्षक रही हैं तथा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाया है.
अब शिक्षक नहीं करेंगे डाटा एंट्री: मेले में मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में जल्द सुरक्षा गार्ड और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी. इससे शिक्षकों को डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी. दिल्ली नगर निगम के अधिकांश स्कूलों में सुरक्षा कर्मी और डाटा एंट्री ऑपरेटर नहीं हैं, जिसकी वजह से अभी शिक्षकों को डाटा एंट्री ऑपरेटर और सुरक्षा कर्मी का कार्य करना पड़ता है.
मेयर ने कहा कि केजरीवाल सरकार से एमसीडी को पर्याप्त फंड मिल रहा है. अब जल्द एमसीडी की ओर से खाली पड़े पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा पर बहुत जोर दे रही है, क्योंकि उनका मानना है कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है. देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाया जा सकता है.