नई दिल्ली :दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में प्रदूषण हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया. उन्होंने पंजाबी बाग प्रदूषण हॉटस्पॉट पर स्वयं वाटर स्प्रिंकिंग मशीन द्वारा पानी का छिड़काव किया. निरीक्षण के दौरान मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पश्चिमी दिल्ली के भारी प्रदूषण वाले क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर डस्ट सप्रेसेंट पाउडर के साथ पानी का छिड़काव किया जाए. साथ ही खुले में कूड़ा जलाने और सीएंडडी अपशिष्ट नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जोन में निर्माण स्थलों पर चल रही निर्माण गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए.
मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम को प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर रहा है. अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र के तहत खुले में कूड़ा जलाने, अवैध मलबा फेंकने, सीएंडडी साइटों और सड़कों पर धूल प्रदूषण फैलाने संबंधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इन टीमों द्वारा उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :Artificial rain in Delhi: दिल्ली में पहली बार कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर ने सौंपा पूरा प्लान