नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने हाउस टैक्स चोरी के मामले में घूसखोरी के आरोपी वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. मेयर कार्यालय को प्रभावशाली व्यक्ति की सेक्टर-9, राम कृष्ण पुरम, नई दिल्ली की संपत्ति के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई. अधिकारी के भ्रष्टाचार में कथित रूप से शामिल होने के आरोप लगे.
इन शिकायतों के अनुसार चीफ एसेसर एंड कलेक्टर कुणाल कश्यप ने हाउस टैक्स चोरी के कथित मामले में प्रभावशाली व्यक्ति को कथित रूप से 4 करोड़ रुपये की अनुचित सहायता प्रदान की. इस मामले के बाद एमसीडी को हुए नुकसान की मात्रा पर भी संदेह पैदा हुआ है. केवल एक मामले में 4 करोड़ रुपये की चोरी से चिंतित मेयर ने कहा कि इस तरह के अन्य मामलों के कारण भी एमसीडी को हजारों करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा होगा. पिछली सरकारों में अगर इन मामलों को ईमानदारी से निपटाया गया होता तो एमसीडी शायद लाभ में रहती.
अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देते हुए मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की जीरो-टॉलरेंस नीति के अनुरूप एमसीडी में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और लोगों का फिर से विश्वास जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 'आप' सरकार के तहत एमसीडी में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है. कुणाल कश्यप अब कथित रूप से 'टैक्स चोरी के मामले को हैंडल करने में जानबूझकर देरी' करने के लिए जांच के दायरे में हैं, जो रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़े हैं. उनके खिलाफ और भी कई मामलों में आरोप और शिकायतें मिल चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, सचदेवा ने प्रेस कांफ्रेंस कर साधा केजरीवाल पर निशाना