नई दिल्ली:दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके स्थित निगम बोध घाट पर वीआईपी सुविधा के नाम पर मृतकों के परिजनों से लाखों रुपये लेकर दाह संस्कार किए जाने का मामला सामने आया है. इसका तब खुलासा हुआ, जब मेयर शैली ओबेरॉय, निगम बोध घाट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचीं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मेयर को शिकायत में बताया कि निगम बोध घाट के कर्मचारी, वीआईपी सुविधा के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं. मृतकों के नाम का शिलापट्ट लगाने के लिए पांच लाख रुपये तक वसूले जा रहे हैं. वहीं शमशान घाट के संचालन में भी गड़बड़ियां मिली हैं, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल मेयर शैली ओबेरॉय को निगमबोध घाट के निरीक्षण के दौरान शमशान घाट के संचालन में कई अनियमिताएं मिली. लोगों ने उन्हें बताया कि वीआईपी दाह संस्कार और सजावट के नाम पर मृतकों के परिजनों से लाखों रुपये वसूले जा रहे हैं. इसे लेकर निगम और संचालकों के बीच समझौते में ऐसी कोई बात नहीं कही गई है.