नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो महीने में होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरम है. इस बीच 18 फरवरी को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वेस्ट विनोद नगर से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से ही बीजेपी हमलावार है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने आप पर गरीबों का पैसा लूटने का आरोप लगाया है.
पार्षद गीता रावत रिश्वत केश को लेकर मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि सब को पता चल गया है कि गरीबों की बात करने वाली आप कहां खड़ी है. आप पार्षद ने निगम की इज्जत को तार-तार कर दिया है. गरीबों के बात करने वाली पार्टी ही गरीबों का खून चूस रही है. उनका कहना है कि जिस तरीके से आप पार्षद पर आरोप लगा है वह नीचता की हद है.
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में 'आप' बनी ठगों की पार्टी, गीता रावत पर जवाब दें सिसोदिया'