दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 20, 2021, 8:28 PM IST

ETV Bharat / state

मेयर निर्मल जैन ने कर्मचारी यूनियनों के साथ की मीटिंग, हड़ताल से किया इनकार

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं मेयर निर्मल जैन कर्मचारियों की हड़ताल से इनकार कर रहे हैं. बुधवार को महापौर निर्मल जैन ने कई नेताओं के साथ कर्मचारियों के साथ मीटिंग की और उनकी सारी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया.

Mayor of edmc Nirmal Jain
मेयर निर्मल जैन

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन एक तरफ जहां कर्मचारियों की हड़ताल से इनकार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों को मनाने में भी जुटे हुए हैं. महापौर निर्मल जैन, स्थाई समिति के चेयरमैन सतपाल सिंह और नेता सदन प्रवेश शर्मा ने निगम मुख्यालय में शाहदरा नॉर्थ जोन के कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर दिल्ली सरकार से बकाया मिलते ही उनकी सारी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया.

कर्मचारियों के साथ मेयर निर्मल जैन की मीटिंग.

16 जनवरी से हड़ताल पर हैं कई कर्मचारी यूनियन
16 जनवरी से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कई कर्मचारी यूनियन हड़ताल पर हैं. समय पर वेतन सहित कई मांगों को लेकर काम नहीं करने का एलान कर चुके हैं, निगम मुख्यालय के बाहर लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि इस प्रदर्शन में शाहदरा नॉर्थ जोन के कई कर्मचारी यूनियन शामिल नहीं है. ये कर्मचारी यूनियन भी हड़ताल में शामिल न हो, इसके लिए मेयर निर्मल जैन ने यूनियन नेता सहित सैकड़ों कर्मचारियों को बुलाकर उनसे बातचीत की और उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया. मेयर ने कहा कि निगम खराब आर्थिक हालात से गुजर रहा है. दिल्ली सरकार पर निगमों का 13 हजार करोड़ बकाया है. निगम का बकाया मिलते ही कर्मचारियों की मांग पूरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मनाया प्रकाश पर्व, निकाला गया नगर कीर्तन


महापौर ने यूनियनों को दिया आश्वासन
दिल्ली प्रदेश सफाई मजदूर यूनियन के नेता जय भगवान ने बताया कि महापौर की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि एक हफ्ते में बकाया वेतन जारी कर दिया जाएगा. जय भगवान ने कहा कि अगर एक हफ्ते में बकाया वेतन जारी नहीं होता है तो दिल्ली प्रदेश सफाई मजदूर यूनियन आगे की रणनीति पर फैसला लेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details