दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली की मेयर ने किया प्रीत विहार क्षेत्र का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत ने स्थानीय पार्षद और कई बड़े अधिकारियों के साथ प्रीत विहार क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई सख्त आदेश भी दिए.

मेयर अंजू कमलकांत etv bharat

By

Published : Jul 31, 2019, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधान चुनाव सिर पर हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पूर्वी दिल्ली में निगम के नेताओं का दौरा लगातार जारी है. हाल ही में पूर्वी दिल्ली के मेयर ने इलाके का दौरा किया है. इस दौरान मेयर अंजू के साथ कई बड़े अधिकारी भी थे.

निरीक्षण पर मेयर

मेयर ने दिए निर्देश
मेयर अंजू कमलकांत ने आज स्थानीय निगम पार्षद, बबिता खन्ना के साथ वार्ड संख्या-20, प्रीत विहार क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महापौर के संज्ञान में आया कि क्षेत्र के एक निजी विद्यालय सेंट एंड्रयूज की बसें विद्यालय परिसर के बाहर खड़ी रहती है. जिससे उस रोड की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती. जिसके बाद महापौर ने निर्देश दिए कि स्कूल प्रशासन से बात करके इन बसों को स्कूल परिसर मे ही खड़ा करने के लिए कहा जाए.

निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद, बबिता खन्ना ने मेयर को क्षेत्र में टूटी सड़कों एवं सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर से भी अवगत कराया. महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन खामियों को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details