नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के महापौर निर्मल जैन (Mayor Nirmal Jain) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम में चल रही परियोजनाओं को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक (meeting) बुलाई. जिसमें उप महापौर श्री हरिप्रकाश बहादुर अध्यक्ष स्थायी समिति सत्यपाल सिंह, नेता सदन प्रवेश शर्मा, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सुश्री कचन महेश्वरी, डेम्स समिति अध्यक्ष वीर सिंह पंवार, उपाध्यक्ष स्थायी समिति दीपक मल्होत्रा, वेलकम वार्ड के स्थानीय पार्षद अजय शर्मा एवं पार्षद राजीव कुमार मौजूद रहे.
ब्लॉक में चल रहे कार्यों पर विचार-विमर्श
इस बैठक (meeting) में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के प्रमुख अभियंता विजय प्रकाश के नेतृत्व में अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. जिसमें शाहदरा झील (Shahdara Lake) के जीर्णोद्धार, नालों की सफाई एवं स्वामी दयानन्द अस्पताल के वार्ड ब्लॉक में चल रहे कार्यों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान अस्पताल प्रशासन के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे.
शाहदरा झील के जीर्णोद्धार को लेकर दबाव
महापौर (Mayor) ने सर्वप्रथम शाहदरा झील (Shahdara Lake) के जीर्णोद्धार पर चर्चा करते हुए कहा कि शाहदरा झील (Shahdara Lake) माननीय सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) एवं शाहदरा क्षेत्र की जनता का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसलिए इसको जल्दी पूरा कराने को लेकर काफी दबाव है.
आपस में तालमेल बैठाकर काम करना चाहिए