नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने गुरुवार को सिविक सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में अध्यापक संगठनों के साथ बैठक की. इस दौरान शिक्षकों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया. मेयर ने कहा कि निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द सभी विद्यालयों में गार्डों की नियुक्ति की जाएगी. शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त करने के लिए सभी विद्यालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर भी नियुक्त किए जाएंगे.
डॉ शैली ओबेरॉय ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जल्द शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा और उनके बकाया एरियर्स का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा. लंबे समय से निगम में सेवारत कॉन्ट्रैक्ट अध्यापकों के विषय में भी सोचा जाएगा. शिक्षकों ने मेयर को पिछले लगभग एक वर्ष से एनपीएस कटौती का पैसा एनपीएस फंड में जमा न होने की समस्या से अवगत कराया है. इस संदर्भ में मेयर ने सभी क्षेत्रों से इस बारे में रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश दिए हैं.
मेयर ने कहा कि इंडियन बैंक के अधिकारियों से बात कर उनके सीएसआर फंड के माध्यम से विद्यालयों में पुस्तकालय एवं स्मार्ट कक्षा स्थापित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि वो निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को पूरे मन से पढ़ाए एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान दें.
देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के निवासी परेशान:ग्रेनो वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सोसाइटी में फैली दुर्व्यवस्थाओं से निजात पाने की मांग की. साथ ही उन्होंने बिल्डर के द्वारा रजिस्ट्री न करने की वादाखिलाफी की भी सीईओ से शिकायत की. प्राधिकरण के सीईओ रवी कुमार एनजी ने ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव से कहकर मामले को जल्द संज्ञान में लेने के लिए कहा है. सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि बिल्डर को नोटिस भेजा जाएगा. जल्द बिल्डर बायर्स की मीटिंग कर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.
नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (नेफोवा) के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया सोसायटी में लोगों की सुविधाएं और सुरक्षा दोनों दांव पर लगी हुई है. इस सोसाइटी में हर ओर समस्याएं हैं, जिनकी अनदेखी निवासियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. सोसाइटी के निवासी दीपक दुबे ने बताया कि सोसायटी के फायर उपकरण चालू अवस्था में नहीं है.
वहीं, लिफ्ट का रखरखाव ठीक नहीं है. प्रतिदिन यहां लिफ्ट फंस जाती है. कई निवासियों को चोटें भी आई हैं. अभी हाल ही में नोएडा की एक सोसायटी में लिफ्ट के कारण बड़ी घटना हुई है. बिल्डर से शिकायतों के बाद भी लिफ्ट में कोई सुधार नहीं किया गया है. सोसाइटी में बारिश होने पर जगह-जगह पानी जमा हो जाता है क्योंकि सीवर की जो व्यवस्था है वह सही नहीं है. सोसायटी मेंटिनेस देने के बाद भी लोगों को कोई भी सुविधाएं नहीं दी जा रही है.
- ये भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम में महिलाओं का किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: डॉ. शैली ओबरॉय
- ये भी पढ़ें:Open Museum Park: 15 करोड़ की लागत से बनी शहीदी पार्क का हुआ उद्घाटन, ये हैं विशेषताएं