नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए उसे मुस्लिम विरोधी बताया है. मेयर का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में तैनात मुस्लिम महिला सुरक्षा गार्ड के साथ बदसलूकी की है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सत्ता पक्ष के बीजेपी पार्षद और विपक्षी आम आदमी पार्टी के पार्षद के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है. सदन में दोनों पक्षों के बीच कई बार भिड़ंत तक हो चुकी है.
मेयर बिपिन बिहारी ने AAP को बताया मुस्लिम विरोधी महिला सुरक्षा गार्ड पर हमला
पिछले सदन की बैठक में हुए हंगामे और मारपीट के बाद सदन में मौजूद आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों को मेयर ने निलंबित कर दिया था. जिसके बाद सदन की बैठक में निलंबित पार्षदों को घुसने से रोकने लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया था. सदन में घुसने पर अड़े निलंबित पार्षद और गार्ड के बीच धक्का मुक्की हुई.
महिला सुरक्षा गार्ड ने आरोप लगाया कि आम आदमी के निलंबित पार्षदों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उस पर जानलेवा हमला किया.
पुलिस को जांच के आदेश
इस घटना पर मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुस्लिम विरोधी चेहरा सामने आ गया है. आप पार्षदों ने जानबूझ कर उसी महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की है जो मुस्लिम है. मेयर ने कहा कि सुरक्षा गार्ड पर हमला की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.