नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में आज शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों में मेगा वर्चुअल पीटीएम का आयोजन किया गया. करोना महामारी के कारण परम्परागत रूप से विद्यालयों में होने वाली मेगा पीटीएम के स्थान पर नवीन प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए इसका आयोजन हुआ. मेगा पीटीएम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अधिकारी, नेता और अभिभावकों ने भाग लिया. महापौर, ईडीएमसी निर्मल जैन ने इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया तथा इस कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की.
ये भी पढ़ें-'घर-घर राशन योजना' को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष, "केंद्र की योजना को अपना बता रहे सीएम"
कार्यक्रम में आयुक्त विकास आनंद, अपर आयुक्त अलका आर. शर्मा और निदेशक रनेन कुमार ने संबोधित किया. ईडीएमसी, शिक्षा विभाग द्वारा किये गये कार्यों एवं महामारी कोरोना में किये गये कार्यों की सराहना की तथा निगम के विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढाई की भी सराहना की.
अपर निदेशक शिक्षा-। डॉ. सीमा शर्मा द्वारा इस मेगा पीटीएम का संचालन किया गया. अध्यक्ष, शिक्षा समिति रोमेश गुप्ता जी के नेतृत्व में यह मेगा पीटीएम एक अद्वितीय प्रयास है. जिसका भविष्य में ईडीएमसी के विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में एक बडा कदम माना जाएगा.