दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन 2020: BSP प्रत्याशी बोले- मायावती होंगी देश की अगली PM

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी राकेश ने खिचड़ीपुर इलाके से प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जंहा उन्होंने बहन कुमारी मायावती को देश की अगली प्रधानमंत्री बताया और इसके साथ ही दिल्ली में 70 की 70 सीटें लाने का भी दावा किया है.

BSP candidate Rakesh
बसपा प्रत्याशी राकेश

By

Published : Jan 26, 2020, 11:39 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के प्रत्याशी राकेश ने खिचड़ीपुर इलाके में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होने कहा कि देश की अगली प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती होगी और बसपा दिल्ली में बहुमत से सरकार बनाएगी.

बसपा प्रत्याशी राकेश

'बीएसपी जैसा विकास किसी सरकार का नहीं'
इसके साथ ही राकेश ने बताया कि यूपी में बहन जी का शासन रहा है और वहां के विकास को देखते हुए दिल्ली बहुत पिछड़ी हुई है. दिल्ली की सरकार ने वादे तो बहुत किये है, लेकिन एक भी पूरा नहीं हो पाया. वही आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया ने खिचड़ीपुर और पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया.

सड़क और नालों की हालत बिल्कुल खस्ता हो गई. उन्होंने यह भी कहा कि खिचड़ीपुर से इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने टिकट दिया है. अब तक खिचड़ीपुर से किसी भी पार्टी ने किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है. उस टिकट पर खरे उतरते हुए हम उनकी भूमिका निभाएंगे.

'दिल्ली सरकार ने नहीं दिया एक भी नया स्कूल'
वहीं बसपा के प्रत्याशी राकेश ने स्कूलों की राजनीति बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने नए स्कूलों के वादे किए थे. लेकिन एक भी स्कूल दिल्ली के लिए नहीं मिला है और स्कूल के नाम पर मिले हैं तो सिर्फ कुछ कमरे, जिनके नाम पर लाखों की ठगी गई है. इसके साथ ही उन्होंने जनता को अपने साथ बताते हुए कहा कि जनता मेरे साथ है और यहां से इस बार वह विधायक बन जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details