नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने जब से संजय नगर सेक्टर-23 के धार्मिक स्थल के मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है, तब से बद्दो की तलाश में छापेमारी हो रही है. बद्दो को लेकर कई खुलासे हुए हैं. बद्दो के साथ बैंक अकाउंट सामने आ चुके हैं. जानकारी भी मिली थी कि बद्दो किस तरह से दुबई तक अपना जाल फैला चुका था. उसके सिंडिकेट का गुरु अब्दुल रहमान फिलहाल जेल में है. उसी अब्दुल रहमान के कुछ चैट वायरल हुए हैं.
वायरल चैट से समझ आता है कि आरोपी नहीं चाहता था कि पीड़ित बच्चा पढ़ाई करे. एक चैट से समझ आ रहा है कि बच्चा कहता है कि वह पढ़ाई कर रहा है और स्कूल में है. लेकिन आरोपी कहता है कि जब टाइम मिले तब आना वरना स्टडी कम करना, लेकिन विशेष समुदाय के धार्मिक कार्यों को वक्त पर कर लेना. यह चैट अब वायरल हो रहे हैं. इन चैट में अलग-अलग तरह के धार्मिक कार्यों को करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें:Conversion Case In Ghaziabad: पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल का वीडियो दिखाकर करते थे किशोरों का धर्मांतरण
देश के कई हिस्सों में हो रही बद्दो की तलाश:बद्दो को लेकर महाराष्ट्र ही नहीं देश के कई हिस्सों में छापेमारी की गई है. सूत्रों की जानकारी है कि कई ऐसी सीमाओं पर पुलिस और एजेंसियों की निगरानी है, जहां से बद्दो फरार हो सकता है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस को शक है कि बद्दो अपना हुलिया भी बदल सकता है. बद्दो के सात बैंक अकाउंट मिले हैं, जिनके जरिए पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि बद्दो को फंडिंग कहां से होती थी.
भड़काऊ वीडियो दिखाकर कर रहा था धर्मांतरण:वहीं चैटिंग में कई और लिंक भी मिले हैं, जो भड़काऊ वीडियो हैं. इन्हीं वीडियो और कुछ विशेष समुदाय के लोगों की कहानियां सुनाकर बच्चों का ब्रेनवाश किया जाता था. कुल मिलाकर यह मामला काफी बड़ा नजर आ रहा है और पुलिस को शक है कि वो इस मामले की महत्वपूर्ण कड़ी जरूर हो सकता है. कुछ और लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश बद्दो से पूछताछ के बाद ही हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:बच्चों को ऑनलाइन गेम जीतने के लिए पढ़वाते थे आयत, फिर बदलवा देते थे धर्म, गाजियाबाद में धर्मांतरण का खुलासा