नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा केथाना सेक्टर 63 पुलिस ने विदेश में फर्जी वीजा तैयार करने व विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन व विदेशी करेंसी बरामद की गई है. उसके अन्य साथी पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी गैंग का मास्टरमाइंड है और वह लगातार पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. आरोपी 15,000 रुपये का इनामी बदमाश है.
मंगलवार को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा, वर्ष 2022 से फरार वांछित अभियुक्त तरसेम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वह जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड का निवासी है, जिसे सेक्टर 71, नोएडा से दबोचा गया है. आरोपी पर आईपीसी धारा 420/406/467/468/471/34 के अंतर्गत मामले दर्ज हैं. अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर सीधे-साधे लोगों को बहकावे में लेता था. इसके बाद वह विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर व फर्जी वीजा तैयार कर ठगी करता था.