दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कल्याणपुरी थाने की पार्किंग में लगी भीषण आग, एक हेड कॉन्स्टेबल बुरी तरीके से झुलसा - कल्याणपुरी थाना परिसर के पार्किंग एरिया में आग

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना परिसर के पार्किंग में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक हेड कॉन्स्टेबल बुरी तरीके से झुलस गया है, जो हादसे के वक्त पार्किंग में कार खड़ी कर सो रहा था.

fire in Kalyanpuri police station
fire in Kalyanpuri police station

By

Published : Apr 29, 2022, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना परिसर में पार्किंग में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. वहीं इस हादसे में एक हेड कॉन्स्टेबल बुरी तरह से झुलस गया. हेड कॉन्स्टेबल हादसे के वक्त पार्किंग एरिया में कार खड़ी कर के सो रहा था. वहीं घायल हेड कॉन्स्टेबल की पहचान जितेंद्र के तौर पर हुई है, जिसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि रात तकरीबन 11:00 बजे जितेंद्र थाने की पार्किंग में कार पार्क कर सो रहा था, इसी दौरान पार्किंग में आग लग गई और देखते ही देखते पूरे पार्किंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही बारटेंडर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, आग में झुलसे जितेंद्र को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस आग में सात कार, एक आटो और तीन बाइक जल कर खाक हो गई. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details