नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के वेदांतम सोसाइटी (Vedantum Society of Greater Noida) के 16वें फ्लोर पर एक फ्लैट में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें फ्लैट से बाहर आने लगीं. लोगों ने आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी, सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची थीं. फायर बिग्रेड की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया लिया गया. किसी के आग की चपेट में आने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें : दीपावली पर दिल्ली में 264 जगहों पर लगी आग, टूटा पिछले सालों का रिकॉर्ड
सोमवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत वेदांतम सोसाइटी गौर सिटी-2 के 16वी मंजिल पर अज्ञात कारणों से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां व पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
ग्रेटर नोएडा के वेदांतम सोसाइटी वेदांतम सोसाइटी में लगी आग के संबंध में चीफ फायर अधिकारी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि आग किन कारणों से लगी है, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट या घर में रखे दिए से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. फ्लैट में कितने का नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप