दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के गांधी नगर में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक - कपड़ा फैक्ट्री में भीषण

दिल्ली के गांधी नगर में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.

delhi news
कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 24, 2022, 10:17 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नौ फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. इस आग में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.

दमकल विभाग के मुताबिक, सोमवार शाम 7 बजे गांधीनगर इलाके के रघुवरपुरा की कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 9 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. जिसने तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन फैक्ट्री में रखा सामन जलकर खाक हो गया है. दमकल अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में कपड़े होने की वजह से आग तेजी से फैल गया. गनीमत रही कि दिवाली की वजह से फैक्ट्री बंद थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें :शकरपुर में सड़क पर खड़ी गाड़ियों में लगी आग, दो कार जलकर खाक

गांधी नगर एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में एक है. तंग गलियों में बसा गांधीनगर कपड़ा मार्केट में हजारों कपड़े की दुकानें और फैक्ट्रियां है. यहां की फैक्ट्रियों में आए दिन आग लगती रहती है, कई बार हादसे में जान भी जा चुकी है. हैरान करने वाली बात है कि एशिया के सबसे बड़े बाजार होने के बावजूद गांधीनगर में एक भी दमकल केंद्र नहीं है. नजदीकी दमकल केंद्र गीता कॉलोनी है, जहां से फायर ब्रिगेड को आने में काफी वक्त लगता है. तंग गलियों और सड़क पर जाम भी फायर ब्रिगेड को पहुंचने में देरी की वजह बनता है. स्थानीय कारोबारियों की मांग है कि गांधीनगर इलाके में दमकल केंद्र स्थापित किया जाए ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जाए.

ये भी पढ़ें :दिवाली से पहले ही Delhi NCR की 'हवा' खराब, कई इलाके रेड जोन में

ABOUT THE AUTHOR

...view details