नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आग लगने की घटनाएं घटती रहती हैं. रविवार कोलोनी इलाके में डीएलएफ अंकुर विहार स्थित एकफर्नीचर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. जिस बिल्डिंग में फर्नीचर की दुकान है वह तीन मंजिला बताई जा रही है. आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं जो आग बुझाने में जुटी हैं.
गाजियाबाद: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - दुकान में लगी भीषण आग
Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के डीएलएफ अंकुर विहार एरिया में फर्नीचर की दुकान में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
![गाजियाबाद: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-12-2023/1200-675-20397811-thumbnail-16x9-fire.jpg)
Published : Dec 31, 2023, 3:46 PM IST
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके में डीएलएफ अंकुर विहार का है. जहां फर्नीचर की दुकान में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भीषण रही कि लपटें बाहर की तरफ आ रही थी. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने लोगों को वहां से हटाया और आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की. काफी हद तक आग पर नियंत्रण पाया जा चुका है. आग से ऊपरी मंजिल भी प्रभावित हुई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार, आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. रविवार का दिन होने की वजह से दुकान में कोई मौजूद नहीं था. लेकिन जब आग लगी तो ऊपरी मंजिल पर मौजूद लोगों तक धुआं पहुंच गया. जिसके बाद सभी लोग बिल्डिंग से नीचे की तरफ आ गए. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. दमकल विभाग का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.