नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है. खास करके गर्मी की शुरुआत होने के बाद तो और भी मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान बांगर की है, जहां एक कार एसेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दमकल विभाग के मुताबिक चौहान बांगर की एक 3 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 4 फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया. आग बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर बने कार की एसेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी. फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान बनने की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर जींस फैक्ट्री है. गनीमत रही कि आग को फैलने से पहले काबू कर लिया गया.
फायर अधिकारी का कहना है कि फैक्ट्री में लाखों के माल का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाया है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग लगने की सही वजह जांच के बाद ही साफ हो पाएगी.