दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी ने अपनी पहली कॉन्सेप्ट ईवी की झलक दिखाई, जानें कब होगी लॉन्च

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली कॉन्सेप्ट ईवी की झलक दिखा (maruti suzuki unveiled its first ev) दी है. लोगों को उम्मीद है कि इस बार ऑटो एक्सपो में कई हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक वाहन की झलक देखने को मिलेगी.

maruti suzuki unveiled its first ev
maruti suzuki unveiled its first ev

By

Published : Jan 11, 2023, 2:24 PM IST

मारुति सुजुकी ने पेश की अपनी पहली ईवी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान सस्टेनेबल एनर्जी की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2021 में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV EVX को प्रदर्शित (maruti suzuki unveiled its first ev) किया. इसके साथ कंपनी ने तकनीकी विकास के साथ सस्टेनेबल पावरट्रेन सिस्टम विकसित करने की अपनी सोच को और मजबूत किया है. इमोशनल वर्सटाइल कूजर कॉन्सेप्ट 'EVX' एक मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट है, जिसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. यह कॉन्सेप्ट SUV अपराइट पोश्चर और मॉडिंग हाई- सीटिंग के साथ भविष्य की SUV डिजाइन की झलक पेश करती है. यह कार 550 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी.

कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV EVX ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में मारुति सुजुकी की एक जबरदस्त योजना की पेश की है. सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा डिजाइन और विकसित की गई कॉन्सेप्ट ईवीएक्स को बाउंड-अप ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. यह SUV भविष्य में भारत की हेवी रेंज की नींव डालेगी.

बताया गया कि यह एसयूवी GOW बैटरी की मदद से 550 किमी तक की शानदार रेंज प्रदान करती है. इसे इमोशनल वर्सेटाइल क्रूजर कॉन्सेप्ट से एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है. इसकी मदद से ग्राहकों को केबिन स्पेस और आराम के साथ-साथ खूबसूरत डिजाइन और मजबूती मिलता है. भारत में BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल) और बैटरी के उत्पादन के लिए सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने 100 बिलियन रुपये का निवेश किया है. 'ईवीएक्स' का अनावरण, तोशीहिरो सुजुकी प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष, सुजुरी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान और हिसाशी टेकुची, एमडी और सीईओ, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने किया, जो सुजुकी की पहली वैश्विक रणनीतिक ईवी है.

यह भी पढ़ें-Auto Expo 2023: आज से शुरू हुआ कारों का मेला, दिग्गज कंपनियों के ये नए मॉडल होंगे लॉन्च

इस मौके पर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के रिप्रजेंटेटिव डायरेक्टर और प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि, आज मैं एक रोमांचक घोषणा करने जा रहा हूं. अपनी पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक ईवीएक्स को पेश करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. हम इसे 2025 तक बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Auto Expo: स्लम एरिया के बच्चों ने गाड़ियों का किया दीदार, चेहरे पर दिखी खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details