दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में शादीशुदा महिला की खौफनाक दास्तान, दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की पहले प्रेमी की हत्या - शादीशुदा महिला के दो प्रेमी और साजिश

गाजियाबाद के भोजपुर थाना इलाके के कलछीना गांव में एक शादीशुदा महिला ने दूसरे प्रेमी खालिद के साथ मिलकर अपने पहले प्रेमी की हत्या कर दी. महिला की हेट स्टोरी सुनकर पुलिस भी हैरान है. आखिर उसने ऐसा क्यों किया? पुलिस ने पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया. (married woman killed her first lover in ghaziabad)

killed her first lover with help of her second lover
killed her first lover with help of her second lover

By

Published : Dec 31, 2022, 9:08 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 9:16 PM IST

गाजियाबाद में महिला ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की पहले प्रेमी की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबादःएक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी की हत्या अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. दरअसल, रॉकी सिंह नाम के युवक के संबंध शादीशुदा महिला से थे. लेकिन इस महिला के संबंध रॉकी सिंह के साथ-साथ खालिद नाम के एक अन्य युवक के साथ भी हो गए थे. ऐसे में जब खालिद को पता चला कि महिला के संबंध रॉकी सिंह के साथ भी हैं, तो वह गुस्से में आ गया. उसने महिला को कहा कि या तो वह उसकी हो जाए या फिर रॉकी का साथ छोड़ दे. इस पर महिला ने एक खौफनाक साजिश रची और रॉकी सिंह की हत्या कर दी. इसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. शनिवार को पुलिस ने उसी साजिश का पर्दाफाश कर दिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रॉकी सिंह की लाश को भी बरामद कर लिया है. (married woman killed her first lover in ghaziabad)

शादीशुदा महिला के दो प्रेमी और साजिशःमामला गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके के कलछीना गांव का है. 30 दिसंबर की शाम को कृष्णपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनका 17 वर्षीय बेटा रॉकी सिंह लापता है. वह मोटरसाइकिल पर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. रॉकी 28 दिसंबर से ही लापता था. पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता किया और कुछ लोगों से जानकारी जुटाई. इसके बाद पुलिस के सामने एक नाम आया. यह नाम खालिद नाम के 22 वर्षीय युवक का था, जो इलाके का ही रहने वाला है. पुलिस ने सुराग तलाशा और लोकेशन से पुलिस को पता चल गया कि आखिरी बार खालिद और रॉकी सिंह एक साथ देखे गए थे. बस इसके बाद पुलिस ने खालिद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की.

खालिद के मोबाइल में से एक और नंबर मिला. यह नंबर एक महिला का था. महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है और कम समय के लिए अपने घर आया करता है. महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. महिला ने जल्द ही पूरा सच बता दिया. उसने बताया कि उसने खालिद के साथ मिलकर रॉकी सिंह की हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद खालिद ने आगे की कहानी बताई. उसने बताया कि वह रॉकी को गन्ने के खेत में ले गया था और वहां पर उसका गला घोट दिया था. रॉकी को उसने महिला से मिलने के बहाने से खेत पर बुलाया था, जहां पर उसकी हत्या करके लाश को ठिकाने लगा दिया था. रॉकी की मोटरसाइकिल भी झाड़ियों में छुपा दी गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

कत्ल के पीछे की हेट स्टोरीःपुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है. उसके संबंध अपने पति से बहुत अच्छे नहीं हैं. वह रॉकी सिंह की दुकान पर जाया करती थी और वहीं दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए थे. इस बीच महिला की मुलाकात अपने ही समुदाय के युवक खालिद से हुई. उसके संबंध खालिद से भी हो गए. मगर जब खालिद को पता चला कि उसके संबंध रॉकी सिंह से भी हैं तो उसने एतराज किया. ऐसे में महिला ने कहा कि रॉकी सिंह को रास्ते से हटा देते हैं. खालिद और महिला ने मिलकर रॉकी की हत्या की साजिश रची और 28 दिसंबर को वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ेंःFIR दर्ज होने के 14 साल बाद दो महिलाओं को कोर्ट ने वेश्यावृत्ति के आरोप से किया मुक्त

खालिद ने वारदात को अंजाम देने के बाद महिला को फोन के जरिए इस बात की जानकारी दी कि काम हो गया है. अब उसके रास्ते का कांटा हमेशा के लिए हट चुका है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रॉकी सिंह की लाश और बाइक भी बरामद कर ली है. वहीं मामले में सभी कड़ियां पुलिस ने जोड़ ली है. इस मामले को जिसने भी सुना है वह हैरान है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला और खालिद के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं जिससे वह कोर्ट में इस केस को साबित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: हत्या का आरोपी दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी से गिरफ्तार

Last Updated : Dec 31, 2022, 9:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details