दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in NCR: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न में हत्या का लगाया आरोप - Woman murdered for dowry

नोएडा में एक महिला की दहेज के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला के मायके वालों ने उसके पति समेत 5 लोगों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला के ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 9:02 PM IST

नई दिल्ली नोएडा:सरकार के तमाम दावों और वादों के बाद भी समाज में महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के खजूर कॉलोनी सेक्टर 45 का है, जहां एक 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. महिला के ससुराल पक्ष के लोगों कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है तो वहीं महिला के मायके वालों ने उसके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

2 वर्ष पहले हुई थी शादी: नोएडा थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कौशल कुमार झा की पत्नी कल्पना जिसकी उम्र 23 वर्ष है उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि महिला की 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने उसके पति कौशल झा, सास मीरा, देवर मुकुंद झा, बुआ रजनी देवी आदि को नामित करते हुए थाना में दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी नामित लोगों के साथ ही आस-पड़ोस से भी पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान मे रख कर की जा रही है. घटना में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जायेगी. फिलहाल इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, 4,800 क्वार्टर शराब और कार बरामद

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगी: नोएडा थाना फेज- 1 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सेक्टर 15 में रहने वाली कुमारी आयुषी साहनी ने बीती रात थाने में सूचना दर्ज कराई है. पार्ट टाइम जॉब के नाम पर उसके साथ करीब 3 लाख की ठगी हो गई. थाना प्रभारी ने बताया की पीड़िता के अनुसार ऑफर देने वाली युवती ने उनसे कहा कि उसे एक होटल के बारे में ऑनलाइन रिव्यू देना है.

शुरुआती दौर में आरोपियों ने युवती को कुछ फायदा पहुंचाया तथा धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा कर उससे अपने खाते में 2 लाख 85 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिया. जब युवती ने अपने पैसे मांगे तो आरोपियों ने कहा कि खाते में और पैसे डालो, तब तुम्हारी रकम वापस की जाएगी. तब युवती को साइबर ठगी का शक हुआ.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: भीखनपुर में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में हुई थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details