नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के जलपुरा गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जब लोगों ने पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत का स्पष्ट कारण पता ना होने के चलते पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि जलपुरा गांव में रहने वाली 22 वर्षीय रुचि मौर्य ने बीती रात को अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि महिला के मौत के कारणों की जांच करने के लिए पति शिवम से पूछताछ की जा रही है.
प्रथम दृष्टया पूछताछ में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना सामने आया है, इसके अतिरिक्त अन्य कोई कारण जानने के लिए गहनता से जांच की जा रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था. फिलहाल इस मामले में मृतका के परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की कोई शिकायत या तहरीर नहीं दी गई है. शिकायत या तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
UPSC की तैयारी कर रही छात्रा से मकान मालिक ने किया बलात्कार का प्रयास
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती के साथ मकान मालिक ने उसके कमरे में घुस कर जबरन अश्लील हरकत की तथा उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता प्रशासनिक सेवा की नौकरी के लिए तैयारी कर रही है.