नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में आने वाले जामा मस्जिद के पास (Delhi Jama Masjid market closed) सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को लगने वाले बाजार को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बंद रखा गया है. दिल्ली पुलिस के जवान यहां तैनात हैं.
लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह भीड़ न लगाए. बता दें, हर रविवार को यहां पर बड़ी संख्या में रेहड़ी और पटरी पर साज, सजावट के अलावा कपड़ों की दुकानें भी सजती हैं. कम दामों में बिकने वाली इन चीजों को खरीदने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं.
वहीं, जामा मस्जिद में घूमने के लिए भी भारी संख्या में लोग आते हैं. सुबह से लेकर दोपहर देर शाम तक यहां पर लोगों का जन सैलाब उमड़ जाता है. एमसीडी चुनाव के मतदान को देखते हुए जामा मस्जिद पर सुबह के समय कम लोग दिखे, जाम की स्तिथि पैदा न हो और वोटरों को किसी भी तरह से मतदान केंद्रों पर पहुंचने में दिक्कत ना हो, इसलिए शाम 6 बजे तक बाजार बंद है.