नई दिल्ली/गाजियाबाद:नवंबर की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे नियम हैं, जिनमें बदलाव हो गया है. इन बदलाव में कुछ ऐसे बदलाव हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. किसी भी परेशानी से बचने के लिए ये बेहद जरूरी है कि इन नियमों के बदलाव के बारे में हम जान लें. आखिर नवंबर 2023 से क्या कुछ बदलाव होने जा रहा है, आइये जानते हैं...
1. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव:महीने की पहली तारीख को एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी आदि की कीमतों को रिवाइज किया जाता है. फेस्टिव सीजन में यह देखना जरूरी होगा कि पहली नवंबर से सरकार गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है या नहीं. अगर बदलाव होते भी हैं तो कैसे बदलाव हो रहे हैं. सरकार द्वारा किए गए बदलाव से आम जनता को राहत मिलेगी या फिर त्योहारों का बजट और बढ़ेगा.
2. केवाईसी होगी आवश्यक:पहली नवंबर, 2023 से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1 नवंबर से सभी बीमा धारा का केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा न करने पर क्लेम संबंधित समस्याएं सामने आ सकती हैं. केवाईसी ना क्लेम करने पर आपका बीमा रद्द हो सकता है. इसके अलावा आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी करना पड़ सकता है.