नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) अंबावता की मासिक बैठक सोमवार को यमुना प्राधिकरण में हुई. बैठक में गांव में लाइब्रेरी स्मार्ट विलेज और किसान भवन सहित कई प्रस्तावों पर सहमति बनी. बैठक में दनकौर क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं सलारपुर अंडरपास के पास किसान भवन सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इनमें गांव में लाइब्रेरी का प्रस्ताव पास किया गया. जगनपुर, अफजलपुर, गुनपुरा और नोरंगपुर को स्मार्ट विलेज के तहत विकसित किया जाएगा. वहीं जगनपुर, नौरंगपुर और गुनपुरा के शमशान घाट का टेंडर भी हो चुका है जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
बैठक में किसान की लीजबैक के संबंध में 26 जून को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें कई प्रस्ताव पास होंगे. किसानों की आबादी का निस्तारण भी कर दिया जाएगा. किसानों को मिलने वाले भूखंड का भी आरक्षण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इंटरचेंज से प्रभावित सभी किसानों की समस्याओं के संबंध में सीईओ ने कहा कि प्राधिकरण अतिरिक्त मुआवजा देने के लिए तैयार है, लेकिन किसान एनएचएआई की तर्ज पर मुआवजा मांग रहे हैं. मामला कोर्ट में विचाराधीन है आगे भविष्य में न्यायालय जो भी फैसला करेगा उसने मानने के लिए प्राधिकरण बाध्य होगा.