नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के मद्देनजर नेताओं का दलबदल जारी है. इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रवक्ता योगेन्द्र उपाध्याय, भाजपा में विभिन्न पदों पर रह चुके दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार पांडेय, भाजपा की जिला मंत्री सुनीता सिंह व मंडल उपाध्यक्ष अनीता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने टोपी और पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया.
इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि हमारे लिए बेहद ख़ुशी की बात है कि आम आदमी पार्टी का परिवार दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है. इस क्रम में पूर्वी दिल्ली के कई वरिष्ट भाजपा नेता आप में शामिल होकर आप कि क्रांति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में आम आदमी पार्टी ने जनता के हितों के लिए ऐसे काम किए है, जिसे राजनीति में कभी संभव नहीं माना जाता था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी-बिजली व जनहित के अन्य कामों को किया है. उससे प्रभावित होकर योगेन्द्र उपाध्याय जी आज पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
आप आदमी पार्टी जनता को बेहतर सुविधाएं देने का एक आंदोलन है और मैं योगेन्द्र उपाध्याय का इस आन्दोलन में स्वागत करता हूं. मैं आशा करता हूं कि वे आम आदमी पार्टी से जुड़कर और जबरदस्त तरीके से समाज की सेवा करेंगे और उनके अनुभवों से पार्टी को मजबूती मिलेगी.