डीसीपी रवि कुमार ने दी मामले की जानकारी नई दिल्लीः गाजियाबाद में फैक्ट्री निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें कई मजदूरों की जान खतरे में आ गई है. दरअसल औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की सेटरिंग का लेंटर का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. फैक्ट्री में निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूर इसमें दब गए. दो की मौत हो गई है और अब तक 11 मजदूरों को मलबे से निकाला जा चुका है, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है. मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस मौजूद है.
अब निर्माणाधीन फैक्ट्री के लेंटर गिरने के मामले में नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि फैक्ट्री का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा था, जिसका लेंटर भरभरा कर गिर गया और दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें फैक्ट्री का मालिक भी इस हादसे में जान गवां बैठा है. अब तक मौके से 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
लोगों का कहना है कि फैक्ट्री का जो निर्माण कार्य चल रहा था, उसमें नियमों को ध्यान में नहीं रखा गया था. पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम भी मौके पर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गई है. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढे़ंः Congress On Alliances : नीतीश को मिला कांग्रेस का जवाब, 'मेरे बिना कुछ भी संभव नहीं'
पुलिस के अलावा यहां पर प्रशासन भी हरकत में आ गया है. मौके पर एक बुलडोजर भी मंगवाया गया है, जिससे फैक्ट्री में जो निर्माण कार्य नियमों को ताक पर रखकर किया गया था, उस निर्माण को गिराया जा रहा है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जाएगी. अगर इसमें जिसकी भी लापरवाही पाई गई, उस पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, डीसीपी रवि कुमार भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि शाम के समय सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिर गया है, जिसमें कई मजदूर दब गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी कई और मजदूर मलबे में दबे हुए हो सकते हैं, इसलिए लेंटर के मलबे को हटाने के लिए उपकरणों को भी मंगवाया गया है, जिससे मलबा हटाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 18 से 19 मजदूर निर्माण में काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Congress Plenary Meet : कांग्रेस वर्किंग कमेटी में किसकी चलेगी, क्या खड़गे लेंगे सारे निर्णय ?