दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर चले लाठी डंडे, कई घायल, 9 गिरफ्तार

गाजियाबाद के एक होटल में डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने का विवाद हिंसक हो गया. इसमें दो लोग घायल हो गए, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वहीं दो महिलाएं समेत तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है. पुलिस ने मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 3:56 PM IST

गाजियाबाद में डीजे पर सॉन्ग चलाने को लेकर मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद में डीजे बजाने के विवाद में एक होटल में जमकर मारपीट हुई. होटल के स्टाफ ने मिलकर शादी समारोह में आए मेहमानों को जमकर पीटा, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा है, जबकि तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. मामले से जुड़ा लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस संबंध में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामला गाजियाबाद गोविंदपुरम स्थित होटल ग्रैंड IRS का है. बताया जा रहा है कि यहां पर 25 फरवरी को एक शादी की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर झगड़ा हो गया. शादी में आए मेहमानों ने एक पर्टिकुलर गाने को प्ले करने की मांग की थी, जिस पर आरोप है कि होटल में मौजूद स्टाफ ने मना कर दिया. आरोप है कि होटल के स्टाफ ने कहा कि रात ज्यादा हो गई है, इसलिए अब डीजे नहीं बजाया जाएगा. बस इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ गई कि होटल के स्टाफ लाठी-डंडे लेकर आ गए. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लाठी-डंडे लिया स्टाफ और बाउंसर यहां पर आए लोगों को पीट रहे हैं, जिसमें महिलाएं भी बचाव की कोशिश कर रही है, लेकिन लाठी डंडे चलाने वाले गुंडे बाज नहीं आ रहे हैं. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो लोग अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है.

मामले में डीसीपी ग्रामीण का कहना है कि थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत ग्रांड आईरस होटल में शादी में लोगों ने ज्यादा समय तक डीजे बजाने की मांग की, जिस पर होटल मालिक द्वारा आपत्ति प्रकट की गयी. इसी बात को लेकर वाद विवाद के दौरान मारपीट हो गई. इस सम्बन्ध में 15-20 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना में शामिल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य लोगों को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः आजादी की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई, इतिहास रिपीट हो रहा, मोदी अडानी का रिश्ता क्या: राहुल गांधी

पुलिस ने किया मामला दर्जःघायलों में महिलाएं भी शामिल हैं, क्योंकि आरोपियों द्वारा महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की बात कह रही है. अब तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. होटल एक रसूखदार व्यक्ति का होना बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इसलिए कार्रवाई नहीं हुई है. इस बीच वीडियो जमकर हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः Kashmiri pandit killed: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details