नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के प्यावली गांव में सोमवार सुबह भूसे के बोंगे में अचानक से आग लग गई. गांव के लोगों ने खेत में बने बोंगे में आग देखी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और पुलिस को भी सूचित किया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझा दिया गया. जब आग को बुझा दिया गया तो इसमें एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसका अधिकांश हिस्सा जल चुका था. शव की पहचान नहीं हो पाई है. इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
जारचा थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि प्लावली गांव के जंगल में सोमवार सुबह भूसे के बोंगे में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा लिया गया. जब आग को बुझाया गया तो उसके बाद भूसे के बोंगे से एक लगभग 18 वर्षीय युवक का शव बरामद जली हुई हालत में मिला. शव की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई.