नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण स्तर के बीच गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी को बदनाम करने के लिए ऐसा किया.
मनोज त्यागी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण करने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से दिल्ली सरकार की है. जिसकी वजह से दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए निगम शासित दिल्ली नगर निगम ने कूड़े का पहाड़ बन चुकी गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगाई है, ताकि दिल्ली सरकार को प्रदूषण को लेकर बदनाम किया जा सके.