दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना बचाव के उपायों पर श्रेय लेने की कोशिश में केजरीवाल सरकार: मनोज तिवारी

दिल्ली में कोरोना संक्रमित इलाकों में हाई टेक जापानी मशीनों से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. लेकिन इस पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए आपत्ति जताई है.

manoj tiwari
मनोज तिवारी

By

Published : Apr 15, 2020, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वायरस की चपेट में दिल्ली के जिन इलाकों में केजरीवाल सरकार ने मशीनों के जरिए सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है, इसके तरीके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आपत्ति जताई है.

मनोज तिवारी ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना

मनोज तिवारी ने लगाए यह आरोप

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का कहना है कि 60 मशीनों के जरिए सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया हैं. सभी मशीनों पर अरविंद केजरीवाल की बड़ी फोटो और सरकार का प्रचार है. यह समय सुर्खियां बटोरने का नहीं, बल्कि काम करने का है. जल बोर्ड की जिन-जिन मशीनों से सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है. नगर निगम के हजारों कर्मचारी पहले से दिल्ली की सड़कों, फुटपाथ और सार्वजनिक जगहों पर साफ-सफाई और उसे सैनिटाइज कर रहे हैं. लेकिन वह तो इस तरह सुर्खियां बटोरने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.


निगम कर्मचारियों का मनोबल होगा कम

अब जिस तरह केजरीवाल सरकार अपनी फोटो, पोस्टर लगाकर श्रेय लेने की होड़ में लगी हुई है. इससे एमसीडी के सफाई कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा.

सैनिटाइजेशन मशीन पर लगा पोस्टर

गरीबों को फ्री खाने पर कही ये बात

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के जरिये जो प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाने के प्रचार किया जा रहा हैं. जरूरी है कि उन गरीब लोगों को यह पहले पता होना चाहिए कि दिल्ली में उनके लिए खाना कहां बन रहा है और रसोई कहां है. खाना का वितरण कहां हो पा रहा है. लेकिन इन सबके बारे में लोगों को बताना केजरीवाल सरकार उचित नहीं समझ रही है. यह कैसी सरकार है?

बता दें कि 3 दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि जापान की कंपनी ने सरकार को 10 मशीनें दी हैं, जिसके जरिए संक्रमित इलाकों में छिड़काव का काम चल रहा हैं. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड की मशीनों के जरिए दिल्ली में इलाकों को दिल्ली सरकार सैनिटाइज करेगी. उसके अगले ही दिन 'आप' विधायक राघव चड्ढा, मंत्री मनीष सिसोदिया मशीनों के जरिए अपने इलाकों में छिड़काव कराने लगे और उस दौरान फोटोशूट भी कर उसे प्रचारित किया. जिस पर बीजेपी ने एतराज जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details