दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Man Ki Baat 100th Episode: 'मन की बात' की सेंचुरी, मनोज तिवारी बोले- पूरी दुनिया में बज रहा भारत का डंका - पूरी दुनिया में बज रहा भारत का डंका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड का आज प्रसारण किया गया. मन की बात के लाइव प्रसारण के लिए देशभर में बूथ स्तर पर चार लाख सेंटर बनाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 3:45 PM IST

'मन की बात' की सेंचुरी

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को पत्नी सुरुभि तिवारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को सुना. कार्यक्रम का प्रसारण बुराड़ी के सूर्या प्राइम बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया था. इस दौरान मनोज तिवारी ने सैकड़ों कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय निवासियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को सुना. मनोज तिवारी ने कहा कि आज पूरा विश्व उनके इस ऐतिहासिक कदम की सराहना कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम सुनकर करोड़ों देशवासियों में उत्साह का संचार होता है.

बीजेपी सांसद का कहना है कि प्रधानमंत्री के मन में राष्ट्रवाद, देशहित और सब समाज को साथ लेकर भारत को विश्वगुरु बनाने की कल्पना है.वह विश्व के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जो न सिर्फ राष्ट्रहित के लिए सबकी सुनता है, बल्कि उनके मन में राष्ट्र के प्रति क्या योजना है, यह समस्त देशवासियों के साथ साझा भी करते हैं. यही स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा है. प्रधानमंत्री विश्व के लोकतंत्र के गौरव बन गए हैं, यह सब के लिए स्वाभिमान की बात है. बता दें, मन की बात कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि किस तरीके से लाखों मजदूर और कमजोर लोगों की आय में का तीन से चार गुणा वृद्धि हुई है.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी किया ट्वीट

पूरी दुनिया में बज रहा देश का डंका:दिल्ली के गोल मार्केट स्थित एनडीएमसी के अटल आदर्श बालिका विद्यालय में पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को सुना गया. केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंची. इस कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज पूरा देश ही नहीं विदेशों में भी मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुना जा रहा है.

पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण

मीनाक्षी लेखी ने बताया कि किस तरह से आज पूरी दुनिया में देश का डंका बज रहा है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से लोगों को प्रेरणा मिलती है. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कई कहानियों को जिक्र किया है, जिसमें देशवासी 40-40 साल से निर्जन पहाड़ी और बंजर जमीन पर पेड़ लगा रहा है. कितने ही लोग 30-30 साल से जल-संरक्षण के लिए बावड़ियां और तालाब बना रहे हैं, उसकी साफ़-सफाई कर रहे हैं. किस तरह से देश के पीएम मोदी ने जो मुहिम स्वच्छता को लेकर चलाई थी. वह अब आगे बढ़ रही है.

'मन की बात' की सेंचुरी

ये भी पढ़ें:Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति

मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि किस तरह से उन्होंने बताया कि विपक्ष के लोगों से भी सीख मिलती है. उन्होंने अपने गुरु का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. आज जो विपक्ष के लोग पीएम मोदी पर निशाना साधते हैं. उनके साथ लेकर उन्होंने काफी कुछ सीखा है. विपक्षियों के साथ बैठने पर बड़ा फायदा यह भी रहता है कि बहुत कुछ सीखने को मिलता है. लेकिन सीखने का जज्बा होना चाहिए.

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से लोगों को मिलती है प्रेरणा

'मन की बात' के 100वें एपिसोड का प्रसारण:प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड का आज प्रसारण किया गया. मन की बात के लाइव प्रसारण के लिए देशभर में बूथ स्तर पर चार लाख सेंटर बनाए गए थे, जहां कार्यक्रम को प्रसारित किया गया.

ये भी पढ़ें:Mann Ki Baat : निर्मला सीतारमण बोलीं- यह प्रेरक व्यक्तियों को दुनिया के सामने लाने का एक माध्यम

ABOUT THE AUTHOR

...view details