नई दिल्ली : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में निरंतर बढ़ रहे प्रदूषण से बचाव और जन जागरूकता के लिए कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार मेट्रो स्टेशन के बाहर N-95 मस्क का वितरण किया. इस अवसर पर भाजपा नेता नीलकांत बक्शी, वीरेंद्र खंडेलवाल, विकास त्यागी सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मास्क वितरण के लिए जागरुकता अभियान के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे अच्छी तरह पता है कि मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों को मास्क वितरित नहीं कर सकता, लेकिन जहां मैं अभी मास्क वितरण कर रहा हूं वहां का प्रदूषण स्तर बहुत अधिक है और मेरी कोशिश है कि लोगों को यह एहसास कराया जाए कि जब तक दिल्ली में प्रदूषण उच्च स्तर पर है हम सबको मास्क लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें :Pollution in Delhi: 30 प्रतिशत बढ़े सांस के मरीज, बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी