दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी ने जरूरतमंदों को बांटा खाना, बोले-कार्यकर्ता कर रहे दिल खोल कर काम - मनोज तिवारी ने बांटा खाना

देश में जारी लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों की लगातार मदद की जा रही है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के शकरपुर इलाके में शेर सेना सामाजिक संस्था की तरफ से आयोजित मोदी रसोई में श्रमदान दिया. उन्होने इस दौरान जरूरतमंदों को अपने हाथ से खाना बांटा.

manoj tiwari distributed food to needy at shakarpur with sher sena
मनोज तिवारे ने बांटा खाना

By

Published : May 21, 2020, 10:40 AM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के कारण सबसे प्रभावित हुए गरीब और जरूरतमंदों लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के शकरपुर इलाके में शेर सेना सामाजिक संस्था की तरफ से आयोजित मोदी रसोई में श्रमदान दिया. इस दौरान मनोज तिवारी ने सैकड़ों लोगों को अपने हाथों से खाना बांटा. साथ ही राशन किट का भी वितरण किया.

जरूरतमंदों को मनोज तिवारी ने बांटा खाना

'कार्यकर्ता दिल खोल कर कर रहे काम'

इस खास मौके पर स्थानीय विधायक अभय वर्मा और निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी भी मौजूद रहीं. मनोज तिवारी ने शेर सेना के सामाजिक कार्यों की प्रसंशा की. उन्होने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने दिल खोल कर काम किया है.


'लॉकडाउन तक मदद जारी'

शेर सेना के प्रेसिडेंट और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रवक्ता पारस गुप्ता ने बताया कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से शेर सेना की तरफ से शकरपुर में मोदी रसोई का आयोजन कर रोजाना सैंकड़ो जरूरतमंदों को खाना बांटा जा रहा है. इलाके में कोई भूखा ना रहे इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं जरूरतमंदों के लिए राशन कि भी व्यवस्था की गई है. पारस गुप्ता ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक इसी तरीके से जरूरतमंदों की मदद की जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details