नई दिल्ली:सावन का पवित्र महीन चल रहा है. इस बीच दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से राजधानी के कई पॉश इलाकों में बाढ़ आ गया है, लोग परेशान है. वहीं दूसरी तरफ इन सबके बीच भागवान भोलेनाथ के प्रति कावड़ियों की अस्था गजब का दिख रहा है. इसी कड़ी मेंउत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के कई कावड़ शिविरों में जाकर शिव भक्त कावड़ियों का अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने भोले के भजन गाकर माहौल को और भक्ति मय बना दिया.
जब मनोज तिवारी ने भजन गया तो भगवान शिव की भक्ति में सैकड़ों कावड़िए झूमते नजर आए. इस अवसर पर विभिन्न शिविरों में मौजूद हजारों शिव भक्त कावड़ियों को मनोज तिवारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के प्रारंभ को लेकर बहुत सी कथाएं और मान्यताएं प्रचलित हैं. जिनमें से एक पौराणिक कथा के अनुसार त्रेतायुग में श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता की इच्छा की पूर्ति के लिए सबसे पहले कांवड़ यात्रा की थी.
श्रवण कुमार अपने माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए ले गए और फिर वहां से लौटते वक्त अपने साथ में गंगाजल भी लेकर आए. इसी गंगाजल से उन्होंने अपने माता-पिता द्वारा शिवलिंग पर अभिषेक करवाया. मान्यता है कि तभी से कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई.