दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kanwar Yatra 2023: मनोज तिवारी ने कांवड़ सेवा शिविरों में भोले के भक्तों का किया अभिनंदन, साधा केजरीवाल पर निशाना - दिल्ली बाढ़

दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कांवड़ सेवा शिविरों में जाकर भोले के भक्तों का अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने कावड़ियों से निवेदन किया कि वह अपनी पूजा-अर्चना में भगवान शिव से प्रार्थना करें कि इस संकट काल से दिल्लीवासियों को मुक्ति दिलाने में अपनी कृपा बरसाएं.

कांवड़ सेवा शिविरों में जाकर भोले के भक्तों का किया अभिनंदन
कांवड़ सेवा शिविरों में जाकर भोले के भक्तों का किया अभिनंदन

By

Published : Jul 15, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 6:04 PM IST

नई दिल्ली:सावन का पवित्र महीन चल रहा है. इस बीच दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से राजधानी के कई पॉश इलाकों में बाढ़ आ गया है, लोग परेशान है. वहीं दूसरी तरफ इन सबके बीच भागवान भोलेनाथ के प्रति कावड़ियों की अस्था गजब का दिख रहा है. इसी कड़ी मेंउत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के कई कावड़ शिविरों में जाकर शिव भक्त कावड़ियों का अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने भोले के‌ भजन गाकर माहौल को और भक्ति मय बना दिया.

जब मनोज तिवारी ने भजन गया तो भगवान शिव की भक्ति में सैकड़ों कावड़िए झूमते नजर आए. इस अवसर पर विभिन्न शिविरों में मौजूद हजारों शिव भक्त कावड़ियों को मनोज तिवारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के प्रारंभ को लेकर बहुत सी कथाएं और मान्यताएं प्रचलित हैं. जिनमें से एक पौराणिक कथा के अनुसार त्रेतायुग में श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता की इच्छा की पूर्ति के लिए सबसे पहले कांवड़ यात्रा की थी.

श्रवण कुमार अपने माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए ले गए और फिर वहां से लौटते वक्त अपने साथ में गंगाजल भी लेकर आए. इसी गंगाजल से उन्होंने अपने माता-पिता द्वारा शिवलिंग पर अभिषेक करवाया. मान्यता है कि तभी से कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई.

मनोज तिवारी ने कहा कि एक बड़ी विपत्ति के बीच शिव भक्त कावड़िए दिल्ली में कावड़ यात्रा कर भगवान शंकर को जलाभिषेक कर अपनी विभिन्न कामनाओं को पूर्ण करने की प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने कहा दिल्ली संकट में है और इस संकट का हल करने में केजरीवाल सरकार विफल रही है. मनोज तिवारी ने कावड़ियों से निवेदन किया कि वह अपनी पूजा अर्चना में भगवान शिव से प्रार्थना करें कि इस संकट काल से दिल्लीवासियों को मुक्ति दिलाने में अपनी कृपा बरसाएं.

ये भी पढ़ें:Delhi flood: यमुना खादर इलाके में बाढ़ से 200 से ज्यादा परिवार बेघर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:Delhi Flood: राजधानी के 35 रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, 30 हजार से अधिक लोग विस्थापित, करोड़ों का नुकसान

Last Updated : Jul 15, 2023, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details