नई दिल्ली: दिल्ली में दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से 4 अगस्त को विश्व का सबसे बड़ा मानव तिरंगा बनाने के कार्यक्रम (human tiranga program) का आयोजन किया जाना था. यह कार्यक्रम नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में होना था. कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के 8वीं और 9वीं कक्षा के 52 हजार छात्रों को बुराड़ी मैदान में आमंत्रित किया गया था. इसके लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. इसी कड़ी में 3 अगस्त को रिहर्सल के लिए बच्चों को बुराड़ी ग्राउंड पर अभ्यास के लिए बुलाया गया था. लेकिन अभ्यास के दौरान बारिश हो गई, जिससे बच्चे भीग गए और ग्राउंड में पानी जमा हो गया. दिल्ली सरकार को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
इसी कार्यक्रम के अभ्यास को लेकर मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) को शिकायत दी है. मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने अपनी शिकायत में कहा कि हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों को दिल्ली के मुख्यमंत्री की अपील पर सबसे बड़ा तिरंगा बनाने के लिए बुराड़ी ग्राउंड में बुलाया गया. लापरवाही की वजह से बच्चे प्रताड़ित हुए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे बारिश में भीगने के लिए छोड़ दिए गए. जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. कार्यक्रम को बिना किसी पूर्व जानकारी के रद्द कर दिया गया. NCPCR ने इस शिकायत और वीडियो को चीफ सेक्रेटरी को भेजते हुए कार्रवाई करने को कहा है.