दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी ने NCPCR में की केजरीवाल सरकार की शिकायत, कार्रवाई की मांग

दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा मानव तिरंगा (human tiranga) बनाए जाने के दिल्ली सरकार (Delhi Government) के कार्यक्रम को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) के अध्यक्ष को पत्र निखकर शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही दिल्ली सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली में बारिश में भीगते बच्चे
दिल्ली में बारिश में भीगते बच्चे

By

Published : Aug 7, 2022, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से 4 अगस्त को विश्व का सबसे बड़ा मानव तिरंगा बनाने के कार्यक्रम (human tiranga program) का आयोजन किया जाना था. यह कार्यक्रम नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में होना था. कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के 8वीं और 9वीं कक्षा के 52 हजार छात्रों को बुराड़ी मैदान में आमंत्रित किया गया था. इसके लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. इसी कड़ी में 3 अगस्त को रिहर्सल के लिए बच्चों को बुराड़ी ग्राउंड पर अभ्यास के लिए बुलाया गया था. लेकिन अभ्यास के दौरान बारिश हो गई, जिससे बच्चे भीग गए और ग्राउंड में पानी जमा हो गया. दिल्ली सरकार को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

इसी कार्यक्रम के अभ्यास को लेकर मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) को शिकायत दी है. मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने अपनी शिकायत में कहा कि हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों को दिल्ली के मुख्यमंत्री की अपील पर सबसे बड़ा तिरंगा बनाने के लिए बुराड़ी ग्राउंड में बुलाया गया. लापरवाही की वजह से बच्चे प्रताड़ित हुए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे बारिश में भीगने के लिए छोड़ दिए गए. जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. कार्यक्रम को बिना किसी पूर्व जानकारी के रद्द कर दिया गया. NCPCR ने इस शिकायत और वीडियो को चीफ सेक्रेटरी को भेजते हुए कार्रवाई करने को कहा है.

दिल्ली में बारिश में भीगते बच्चे

मनोज तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा कि केजरीवाल विश्व रिकॉर्ड बनाने और अपनी प्रसिद्धि के लिए मासूम बच्चों से न केवल शारीरिक श्रम करवाया बल्कि उनकी जान को खतरे में डाल दिया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी उनका पूरा साथ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे कार्यक्रम को जोर-शोर से प्रचारित करने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए, लेकिन बच्चों की सुरक्षा और मौसम की परिस्थितियों से बचाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए. मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को एक वीडियो भी उपलब्ध करवाया जिसमें बुराड़ी मैदान में खड़े बच्चे बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं.

एनसीपीसीआर को मनोज तिवारी का लेटर

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो (President Priyank Kanungo) ने मनोज तिवारी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को नोटिस जारी कर इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details