दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कई नेता कोरोना की जद में, मनोज तिवारी ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की - मनोज तिवारी कोरोना जांच

दिल्ली सहित देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है. वहीं अब राजनेता और केंद्रीय मंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 दिनों में जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वह अपना टेस्ट करा लें.

manoj tiwari appealed to people for covid test
मनोज तिवारी ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

By

Published : Apr 23, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:07 AM IST

नई दिल्लीः मनोज तिवारी ने ट्वीट कर बताया कि वह पिछले 2-3 दिन से हल्का फीवर महसूस कर रहे थे. गुरुवार को उन्होंने टेस्ट कराया, तो कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मनोज तिवारी ने यह जानकारी साझा करते हुए संपर्क में रहने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.

नोज तिवारी ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने यह भी बताया है कि वह डॉक्टरों के संपर्क में होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है. धीरे-धीरे राजनेता और केंद्रीय मंत्री भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.

यह भी देखेंः-कोरोना संकट में आपकी सुरक्षा की बात, ईटीवी भारत के साथ....

बीते सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे. कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. 88 वर्षीय मनमोहन सिंह ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ली थीं.

यह भी देखेंः-दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 306 मौत, आज आए 26 हजार केस

वहीं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस नेता शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहले भी कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Last Updated : Apr 23, 2021, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details