नई दिल्लीः मनोज तिवारी ने ट्वीट कर बताया कि वह पिछले 2-3 दिन से हल्का फीवर महसूस कर रहे थे. गुरुवार को उन्होंने टेस्ट कराया, तो कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मनोज तिवारी ने यह जानकारी साझा करते हुए संपर्क में रहने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने यह भी बताया है कि वह डॉक्टरों के संपर्क में होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है. धीरे-धीरे राजनेता और केंद्रीय मंत्री भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
यह भी देखेंः-कोरोना संकट में आपकी सुरक्षा की बात, ईटीवी भारत के साथ....