नई दिल्ली:भाजपा के वरिष्ठ नेता औरउत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार स्थित रघुवर पैलेस में हो रही भगवत गीता में उपस्थित धर्मावलंबियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत गीता की हर सीख हमारे कर्तव्य का बोध कराती है. यह जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा देती है. धर्म के विरुद्ध खड़ी शक्तियों से लड़ने की ताकत देती है. धर्म की विजय का मार्ग प्रशस्त करती है.
उन्होंने कहा कि महाभारत का युद्ध परिणाम उसका जीवन प्रमाण है. गीता के ज्ञान से ही पता चलता है कि बुराई कितनी ही बड़ी क्यों ना हो और उसका प्रतीक कितना ही बलवान क्यों ना हो, लेकिन जीत अंत में धर्म की ही होती है.
BJP सांसद ने भजन गाकर बांधा समां: कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं के निवेदन पर सांसद मनोज तिवारी ने धर्म से प्रेरक दो भजन गाकर समां बांध दिया. इस दौरान सभागार में मौजूद सैकड़ों लोग स्वर में मनोज तिवारी के साथ स्वर से स्वर मिलाते दिखे. उन्होंने कहा कि हमें गीता के ज्ञान से सीख लेनी चाहिए. भगवान कृष्ण को आदर्श मानकर अपने जीवन को सकारात्मक राह देकर जीवन के हर उद्देश्य को पूरा करना चाहिए.