नई दिल्ली: नामांकन दाखिल कराने से पहले मनीष सिसोदिया ने मंडावली तालाब चौक से बद्रीनाथ मंदिर तक पदयात्रा की. साथ ही उन्होंने इस दौरान बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. बता दें कि पटपड़गंज विधानसभा सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तीसरी बार मैदान में उतर रहें हैं. वो दो बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं.
दिल्ली इलेक्शन 2020: नामांकन से पहले मनीष सिसोदिया ने की पूजा अर्चना - aam admi party
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया 16 जनवरी को पटपड़गंज निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने नामांकन से पहले वेस्ट विनोद नगर स्थित बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज मनीष सिसोदिया अपना नामांकन भरेंगे. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. इसके बाद अपनी विधानसभा में उन्होंने पदयात्रा भी की और फिर नामांकन दाखिल करेंगे. सिसोदिया सुबह 9 बजे मंदिर पहुंचें और दोपहर बाद नामांकन दाखिल करेंगे.
दिल्ली में आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. इस चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी से है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.