नई दिल्ली:उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षक दिवस से पूर्व दिल्ली के कुछ स्कूल प्रमुखों के साथ ‘संडे ब्रेकफास्ट’ पर बैठक की (Manish Sisodia Sunday Breakfast Meeting). इसमें अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. केजरीवाल सरकार के शिक्षा मंत्री के नाते मुझे गर्व है कि हमारे स्कूल प्रमुख लगातार अनूठे प्रयोग कर रहे हैं. नए सिरे से सोच रहे हैं और नवाचारों को अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल प्रमुखों के शानदार काम पर आज दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश को गर्व है.
क्योंकि स्कूल प्रमुख ही सरकार व स्कूलों के बीच की वो मुख्य कड़ी हैं, जो शिक्षा संबंधी सभी नीतियों के जमीनी-स्तर पर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करते हैं. सुनिश्चित करते हैं कि एक-एक बच्चा सकारात्मक रूप से प्रभावित हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में आज जो बदलाव दिख रहे हैं वो हमारे स्कूल प्रमुखों के कारण ही संभव हो पाए हैं. अपने सभी शिक्षक साथियों के इनोवेटिव आइडियाज को बढ़ावा देकर, हमेशा टीचर्स व बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. स्कूल में शानदार लर्निंग एनवायरनमेंट तैयार कर स्कूलों की दशा-दिशा ही बदल दी है.
इसे भी पढ़ेंःमिलेट मीटअप कार्यक्रम का आयोजन, पोषक आहार को बढ़ावा देने पर दिया जोर