दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी के चुनाव प्रचार में AAP ने झोंकी ताकत, गली-गली घूम रहे सिसोदिया

मनीष सिसोदिया जिस वक्त सड़कों पर उतरे, उस वक्त समर्थकों की भारी भीड़ उनके आगे-पीछे थी. सिसोदिया गली-गली घूम कर प्रचार करते दिखे. जिस घर के बाहर से गुजरते वहां लोग उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करते.

आतिशी के चुनाव प्रचार में AAP ने झोंकी ताकत, गली-गली घूम रहे सिसोदिया

By

Published : May 4, 2019, 10:22 PM IST

Updated : May 5, 2019, 4:37 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार जोरों पर है, पार्टियां अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए कभी रोड शो कर रही है, तो कभी सड़कों पर उतरकर गली-गली घूम रही है. AAP भी जीत के लिए पूरी जद्दोजहद में जुटी हुई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट विनोद नगर इलाके में पदयात्रा कर, पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी आतिशी के लिए वोट मांगे.

वेस्ट विनोद नगर में मनीष सिसोदिया ने की पदयात्रा

मनीष सिसोदिया जिस वक्त सड़कों पर उतरे, उस वक्त समर्थकों की भारी भीड़ उनके आगे-पीछे थी. सिसोदिया गली-गली घूम कर प्रचार करते दिखे. जिस घर के बाहर से गुजरते वहां लोग उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करते.

वेस्ट विनोद नगर में स्थानीय निगम पार्षद गीता रावत भी उनकी इस पदयात्रा में उनके साथ थी. सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी आतिशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और उनके लिए वोट की अपील की.

सिसोदिया लोगों से मिले और उन्हें भरोसा दिया कि अगर आप जीती तो विकास के तमाम काम पूरे किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की हालत बेहतर कर दी है, अस्पतालों में भी सुधार हुआ है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर हो गया है. अगर केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के काम मे अड़ंगा नहीं लगाती तो और भी क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाते.

दिल्ली में विकास के लिए पूर्ण राज्य होना जरूरी-सिसोदिया
बता दें पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने आतिशी को उमीदवार बनाया है तो बीजेपी ने गौतम गंभीर को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस की तरफ से अरविंदर सिंह लवली प्रत्याशी हैं.

Last Updated : May 5, 2019, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details